देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। उत्तराखण्ड स्थित पाँच धामों की यात्रा पर पश्चिम बंगाल से आये एक महिला सहित 5 यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद उसमें आग लगने से कारण चालक सहित सभी 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक दम्पत्ति और उनका पुत्र भी शामिल हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि बुधवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड में बोलोरो वाहन खाई में गिरने की सुचना मिली।
इस पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जिसे घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो संख्या यूके-10टीए-0564 मे 6 लोग सवार थे। यह वाहन चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडी सौड़ से पहले कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़कर लगभग सौ मीटर खाई में गिर गया, जिसके कारण सभी लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
कैसे हुआ हादसा
श्रीमती नेगी ने बताया कि वाहन गिरने के बाद उसमें आग लग गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर, सभी मृतकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में प्रदीप दास पुत्र गणेश दास, निवासी- 47 श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना वेस्ट बंगाल, उम्र 47 वर्ष, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया, निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया, थाना सोनारपुर पचसियार, कोलकाता, उम्र 23 वर्ष, मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी, उपरोक्त उम्र 61 वर्ष, झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी उपरोक्त, उम्र 59 वर्ष, देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष के अलावा, उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद के मुखवा पट्टी निवासी वाहन चालक आशीष पुत्र प्रेमदास, उम्र 36 वर्ष हैं। सभी शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।