सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा के सभागार में मंगलवार को महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग (Career Counseling) के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीए पलक मेहता ने शिरकत की और महाविद्यालय की छात्राओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट में करियर बनाने संबंधी जानकारी दी। सेमिनार के दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए सीए पलक मैहता ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए प्रतिभागी को पूरी लगन व चाह से पढ़ाई करनी होती है। Career Counseling
चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत ही प्रतिष्ठा और मेहनत का कोर्स और काम दोनों ही होता है। उन्होंने कहा कि सीए में करियर बनाने के लिए आपको तीन एग्जाम क्लियर करने होंगे। सीपीटी (एंट्रेंस एग्जाम),आईपीसीसी (इंटरमीडिएट एग्जाम) और फाइनल सीए एग्जाम। इस सेमिनार के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गीता मोंगा इन्सां तथा आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रिशु तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को भविष्य में रोजगार हेतु जागृत किया। सेमिनार के दौरान मंच संचालन महाविद्यालयय की प्रोफेसर पूनम धमीजा ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग तथा प्लेसमेंट सेल के सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।