यूपी के डिपार्टमेंट ऑफ अनाटोमी एआईआईएमएस गोरखपुर कुनरागाट के छात्र करेंगे रिसर्च
सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामबीर रतिया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत ब्लॉक हडोली की माता तुलसी देवी के निधन उपरांत परिवार की ओर से उनकी अंतिम इच्छानुसार उनका शरीर चिकित्सा शोध कार्यों के लिए दान (Body Donation) किया गया। ब्लॉक हडोली के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य हरपाल इन्सां व सतपाल इन्सां की माता तुलसी देवी इन्सां (83) पत्नी भगवान दास पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे व अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई।
तंदुपरांत स्वजन ने उनकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च कार्यों के लिए यूपी के डिपार्टमेंट ऑफ अनाटोमी एआईआईएमएस गोरखपुर कुनरागाट, को दान कर (Body Donation) दिया। तुलसी देवी ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए जीते जी शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। जिसके चलते उनके परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। जहां विद्यार्थी रिचर्स कर बेहतर डॉक्टर बन सकेंगे।
बेटियों और पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा
इससे पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत तुलसी देवी इन्सां के पार्थिव शरीर को उनकी पुत्रवधु रानी इन्सां, मिन्नी देवी इन्सां, बेटियां कलावंती, तारावंती आदि ने कंधा दिया। इस मौके पर 45 मैबर सुखदेव इन्सां, केवल कृष्ण, 45 मैबर अनील इन्सां, 45 मैबर अल्का इन्सां, 15 मैबर मोहर सिंह इन्सां, बलविन्द्र इन्सां नम्बरदार, प्रेम इन्सां, विजय इन्सां रत्तखेडा, राजा राम सरपंच, बिरू इन्सां, जयपाल इन्सां, सत्यवीर इन्सां, महेन्द्र इन्सां 15 मैबर, रतिया से 15 मैबर क़ृ ष्ण लाल इन्सां, गुरनेव इन्सां, मा. काहन सिंह इन्सां ने शोक प्रकट किया।
तुसली देवी इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान
अंतिम यात्रा के दौरान तुसली देवी इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बूलेस में विदा किया गया। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पावन नारा लगाकर व अरदास बोलकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित साध-संगत, रिश्तेदारों व अन्य सेवादारों ने शरीदानी तुसली देवी अमर रहे के नार लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 45 मैबर राज कुमार इन्सां ने बताया कि ब्लॉक हडोली की शरीर दानियों की सूची में यह तीसरा शरीर है। माता तुलसी देवी इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए जीते जी शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।