डॉ. भोमराज वर्मा का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्स के लिए दान
डबवाली (गुरसाहब इन्सां)। डबवाली निवासी सचखंडवासी डा. भोमराज वर्मा के साथ ऐसा संयोग बना कि जिस तारीख को उन्होंने इस नश्वर संसार में कदम रखा, उसी तारीख को उनके मरणोपरांत उनकी पार्थिव देह मेडिकल शोध कार्यों के लिए दान (Body Donation) की गई। दरअसल डबवाली के आस्था होस्पिटल वाली गली निवासी निजी अस्पताल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले डॉ.भोमराज वर्मा (67) शनिवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में ओड़ निभा गए। उनकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए रविवार को उनके स्वजन ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों के लिए फरीदाबाद स्थित अल फलाह स्कूल ऑफ साइंस एंड रिसर्च सेंटर धौज फरीदाबाद को दान कर दिया
भोमराज वर्मा अमर रहे, अमर रहे…
ससे पूर्व सचखंडवासी के कनाडा में रह रहे सपुत्र डॉ. अजय कुमार व रोहतक रह रही उनकी बेटी प्रो.डॉ. महक रविवार को डबवाली पहुंची। इसके पश्चात उपस्थित साध-संगत, स्वजनों व भंगीदास चमकौर सिंह इन्सां ने सचखंडवासी के आवास पर ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा लगाया और अरदास का शब्द बोला। तदुपरांत फूलों से सज्जी एंबुलेंस में उनकी पार्थिव शरीर को रखा गया। उपस्थित साध-संगत ने शरीरदानी भोमराज वर्मा अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए उनकी शवयात्रा निकाली तथा एंबुलेंस को नम आंखों से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। Body Donation
बेटी महक व पौत्री किमाया ने दिया अर्थी को कंधा
वहीं इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटी महक व पौत्री किमाया ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। इस अवसर पर सचखंडवासी की पत्नी छिन्दरपाल कौर, पौत्री किमाया, भतीजा गगनदीप सरपंच आसाखेड़ा, 45 मैंबर बहन रूपा इन्सां, राधा इन्सां भंगीदास, गिरधर इन्सां, वेद प्रकाश कालड़ा, प्रीत टेलर, बिट्टू इन्सां, नरेश इन्सां, गुरजंट इन्सां, जोगिंदर मास्टर, अमरजीत इन्सां, प्यारे लाल, बलजिंदर कौर इन्सां, वीना इन्सां, प्रवीण इन्सां, चमकौर इन्सां सहित काफी संख्या में साध-संगत, संगे संबंधी, रिश्तेदार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।