सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की बीएड की परीक्षाएं 7 जून से प्रारंभ होंगी। सोनीपत व पानीपत जिले के 11 कॉलेजों के विद्यार्थी बीएड की परीक्षाएं देंगे। लगभग 3000 विद्यार्थी बीएड की परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एम.एस. धनखड़ ने कहा कि डीसीआरयूएसटी से संबद्ध बीएड की परीक्षाएं 7 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलेंगी। परीक्षाओं का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। प्रात:: कालीन सत्र 9:30 से 12:30 तक चलेगा। दोपहर बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक दूसरा सत्र चलेगा। उन्होंने कहा कि बीएड की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के साथ-साथ रि अपीयर की परीक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।