टोक्यो (एजेंसी)। भारत और अमेरिका ने आज यहां निवेश प्रोत्साहन करार (आईआईए) किया। भारत के विदेश सचिव विनया क्वात्रा और अमेरिका के यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कापोर्रेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट नाथन ने इस करार पर हस्ताक्षर किये। आज का यह करार वर्ष 1997 में किये गये आईआईए का स्थान लेंगा। वर्ष 1997 में किये गये करार के बाद से बहुत से बदलाव आये हैं और इसको ध्यान में रखते हुये पुराने करार में कुछ अह्म बदलाव किये गये हैं। अमेरिका के नये डीएफसी के साथ फिर से करार करने की वैधानिक बाध्यता थी और भारत को निवेश सहयोग जारी करने के लिए भी यह जरूरी था। डीएफसी या उसकी पुरानी एजेंसियों वर्ष 1974 से भारत में सक्रिय है और अब तक 5.8 अरब डॉलर का सहयोग किया जा चुका है जिसमें 2.9 अरब डॉलर का सहयोग अभी मिलना शेष है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।