श्रीनगर (एजेंसी)। श्रीनगर में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक समूह रेसिस्टेंस फ्रंट के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, दोनों के पास से 15 पिस्तौल बरामद किए गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी और हथियारों एवं गोला-बारूद की बरामदगी को पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया। आईजीपी कश्मीर ने एक पुलिस ट्वीट के हवाले से कहा,”श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और एक साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।” उन्होंने कहा कि इस मामले से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और जांच शुरू है।उन्होंने कहा,’यह पुलिस की बड़ी सफलता है।’
सेना ने पाकिस्तानी युवक को हिरासत में लिया
सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी युवक को हिरासत में लिया और उसे जम्मू शहर के बाहरी इलाके खोर इलाके में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रविवार को कहा कि एक पाकिस्तानी युवक (25) ने अपना नाम सबर नवाज बताया। जब वह खोर इलाके में इस तरफ पार कर गया तो उसे सेना ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा,“वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।