केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू

postgraduate courses sachkahoon

इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जून तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2022-23 में उपलब्ध स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Postgraduate Courses) (सीयूईटी) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जून 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर ने नए सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 22 मई तक जारी आवेदन प्रक्रिया के साथ ही अब स्नातकोत्तर (Postgraduate Courses) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।