चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautla ) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आय से अधिक संपित्त केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटला को दोषी करार दिया है। कोर्ट द्वारा ओम प्रकाश चौटाला को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनकी सजा पर बहस 26 मई को होगी। गौरतलब हैं कि हरियाणा के चर्चित जेबीटी घोटाले में पूर्व सीएम चौटाला को पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। इस मामले में चौटाला की सजा पूरी हो गई थी जिसके बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था।
क्या है माजरा: केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई ने चौटाला के खिलाफ 26 मार्च, 2010 को चार्जशीट दाखिल किया था। इसमें बताया गया था कि चौटाला ने 1993 से 2006 के बीच कथित रूप से उनकी वैध आय से काफी अधिक 6.09 करोड़ रुपए की संपत्ति जुटाई है। यह उनकी आय से कहीं ज्यादा है। हालांकि चौटाला परिवार इन आरोपों को हमेशा से ही राजनीति से प्रेरित बताता रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।