सच कहूँ/कर्म थिंद, सुनाम उधम सिंह वाला। स्थानीय शहीद उधम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़के) सुनाम में पढ़कर विदेश गए एक विद्यार्थी की तरफ से अपने स्कूल के लिए एक कमरा बनवाया गया है। इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि स्कूल में पढ़े एक विद्यार्थी की तरफ से स्कूल में एक कमरे के निर्माण की इच्छा जाहर की गई थी। यह विद्यार्थी पिछले समय में इसी स्कूल में पढ़ता रहा है और आजकल इंग्लैंड में बढ़िया कारोबार कर रहा है।
प्रिंसिपल ने बताया कि आज उनकी बहन और भाँजे की तरफ से स्कूल में कमरे के निर्माण का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल दिनेश कुमार की तरफ से उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में इस तरह की सोच के मालिक बहुत कम हैं क्योंकि आजकल धार्मिक स्थानों को तो बहुत दान प्राप्त हो जाता है परंतु शिक्षा के इन मन्दिरों को ऐसा दान देने वाले विरले ही मिलते हैं।
प्रिंसिपल दिनेश कुमार ने इस मौके यह भी जानकारी दी कि इस दानी पुरुष की तरफ से अपना नाम गुप्त रखने की भी विनती की है। यह कमरा 26/20 फुट कमरे के आगे 8 फुट का बरामदा सरकार की हिदायतों के अनुसार तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल दिनेश कुमार और समूह स्टाफ की तरफ से उक्त दानी पुरुष का तहदिल से धन्यवाद किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।