सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा, अबोहर। समाज भलाई को समर्पित डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत (Dera Devotees) की ओर से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते 139 मानवता भलाई के कार्य विश्व भर में किए जा रहे हैं। इन समाज-कल्याण के कार्यों में से ही एक महत्वपूर्ण कार्य है ‘आशीर्वाद’ जिसके अनुसार संस्था की ओर से अति जरुरतमंद परिवारों के बच्चों के विवाह में आर्थिक तौर से मदद की जाती है।
इस के अंतर्गत जिला फाजिल्का के ब्लॉक आजमवाला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग और समूह साध-संगत (Dera Devotees) के सहयोग से एक जरुरतमंद परिवार की लड़की के विवाह में आर्थिक सहायता देकर प्रशंसनीय कार्य किया गया और विवाह का सारा सामान दिया गया।
इस मौके पर ब्लॉक जिम्मेवार बनवारी लाल इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि चुहड़ीवाला धन्ना के निवासी शोभा राम के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्होंने ब्लॉक समिति को एक चिट्ठी लिखकर मदद की मांग की। जिससे साध-संगत (Dera Devotees) की तरफ से उनकी बेटी के विवाह के अवसर पर कुछ जरुरी घरेलू सामान और आर्थिक सहायता दी गई। इस मौके पर 15 जिम्मेवार बनवारीलाल इन्सां, मेनपाल इन्सां, मन्नु इन्सां, बुधराम, पप्पु इन्सां, मास्टर इंद्रमोहन इन्सां, जेई हरबंस लाल, सुजान बहन रामप्यारी इन्सां, रोशनी देवी इन्सां और साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।