सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई की कड़ी में शुरू की गई ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम का अनुसरण करते हुए बुधवार शाम को ब्लॉक ऐलनाबाद के गांव तलवाड़ा खुर्द की साध-संगत ने सात वृद्धजनों को खाद्य सामग्री व पहनने के लिए वस्त्र भेंट किए। साध-संगत का प्रेम व स्रेह पाकर बुजुर्गों के हाथ भगवान के आगे दुआओं के लिए उठ रहे थे। बुजुर्गों का कहना था कि इस कलयुग में जीवन के अंतिम सफर पर जहां उनके अपनों ने हाथ जोड़ दिया, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के ये अनुयाई उनकी सुध लेने पहुंचे है। ये देखकर हमारी आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे हैं।
डेरा श्रद्धालु करते रहेंगे बुजुर्गों की देखभाल: राजकु मार इन्सां
गांव तलवाड़ा खुर्द के भंगीदास राजकु मार इन्सां ने जानकारी देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा समाज व देश को नई दिशा देने का काम किया है। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा बुजुर्गों की सार-संभाल को लेकर ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम की शुरूआत की। इसी मुहिम के तहत ब्लॉक ऐलनाबाद गांव तलवाड़ा खुर्द के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सात वृद्धजनों को खाद्य सामग्री व पहनने के लिए वस्त्र भेट किए। इसी दौरान साध-संगत ने आगे भी इसी मुहिम के तहत बुजुर्गों की देखभाल करने का संकल्प लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।