नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में गुरुवार अपराह्न एक फैक्टरी में आग लगने (Fire in Delhi) से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य छह झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार उन्हें अपराह्न बारह बजकर 18 मिनट पर न्यू मुस्तफाबाद इलाके से आग लगने की सूचना मिली।
सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की छह गाड़ियों के साथ अग्निश्मन कर्मियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने पाया कि सात लोग इमारत के ग्राउंड और पहली मंजिल में फंसे हैं। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया लेकिन गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों में से एक को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई थी जिसमें हालत गंभीर बतायी गई है।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में कूलर की बॉडी बनायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि सात दिनों के अंदर आग (Fire in Delhi) लगने की छठी घटना है। एक सप्ताह पहले पश्चिम दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।