रादौर (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को क्षेत्र में आई बरसात से पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। वही इस बरसात से भीषण गर्मी के कारण सुख रहे हरे चारे व गन्ने की फसल को भी कुछ हद तक फायदा पहुंचा है। गन्ना कृषि अधिकारियों के मुताबिक इस बरसात से गन्ने में आई बीमारी से भी फसल को फायदा पहुंचा है। बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली तथा क्षेत्र में बरसात से गर्मी से झुलस रहे लोगों को फौरी तौर राहत मिली है। वहीं इस बरसात ने गन्ना उत्पादक व हरे चारे की खेती करने वाले किसानों के चेहरों पर भी रौनक ला दी। वही गन्ना कृषि विकास अधिकारी कमलजीत ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण गन्ने की फसल में ब्लैक बग, सहित गोबर व जड़ की सुंडी का काफी प्रकोप बढ़ गया था। गर्मी के कारण कीटनाशकों का भी इस पर कोई प्रभाव देखने को नहीं देखने को मिल रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार को बरसात से गन्ने की फसल में आई बीमारी से भी राहत मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।