गांव भावदीन के सरकारी स्कूल का नाम शहीद निशान सिंह के नाम पर करने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
सरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को गांव भावदीन में शहीद निशान सिंह के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, गुरदेव सिंह राही, रेणू शर्मा, अमन चोपड़ा मौजूद थे। साथ ही उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद निशान सिंह ने अपनी शहादत से प्रदेश व अपने गांव का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने आतंकियोंं से मुठभेड़ मेंं अपनी बहादुरी का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हो गया। ऐसे बहादुर लोगों की बदौलत आज हम अपने देश मेंं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने उनके परिजनोंं को कहा कि निशान सिंह के शहीद होने का दु:ख सभी को है, लेकिन उन्होंने जिस बहादुरी का परिचय देते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
प्रदेश सरकार हर तरह से शहीद निशान सिंह के परिवार के साथ है और हम शहीद की शहादत को नमन करते हैं। देश की रक्षा और सुरक्षा हम सब का दायित्व है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद निशान सिंह के नाम पर गाँव के राजकीय स्कूल का नाम रखने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की।