गुवाहाटी (एजेंसी)। असम के विभिन्न हिस्सों में सोमवार से लगातार हो रही बारिश से आई बाढ़ से दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। ब्रह्मपुत्र और बराक तथा उनकी सहायक नदियों का बढ़ता पानी कहर बरपा रहा है, जिससे 24 जिले जलमग्न हो गए हैं और अब प्रकृति के कहर का खामियाजा भुगत रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक छह लोग लापता है। वहीं, बाढ़ से 33,238 से अधिक प्रभावित लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, 811 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और 20,587.32 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि नष्ट हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।