ऑकलैंड (रणजीत इन्सां)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग न्यूजीलैंड ने पौधारोपण सीजन की शुरुआत 1000 पौधे लगाकर की। बता दें कि देशभर में पौधारोपण सिर्फ सर्दिओं में ही किया जाता है, क्योंकि यह वातावरण पौधों की बढ़ोत्तरी में सहायक होता है। इस अवसर पर न्यूजीलैंड की कौंसिल, जो कि पार्कों व जंगलात की संभाल रखती है, की तरफ से पूरे सीजन में होने वाले पौधारोपण की सूची जारी की गई। सूची के अनुसार साध-संगत तय किए गए दिनों व समय के अनुसार सेवा कार्य करती है। 15 मई को इस साल के पहले पौधारोपण समारोह का आयोजन नॉर्थ आॅकलैंड के लॉन्ग बे रीजिनल पार्क में किया गया।
जिसमें ऑकलैंड की साध संगत ने 1000 पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरूआत पार्क रेंजर द्वारा हेल्थ एंड सेफ्टी व अन्य हिदायतों के साथ की गई। स्थानीय लोगों के साथ-साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की वर्दियां पहने सेवादारों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी पर्यावरण संरक्षण की इस महिम में योगदान दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक व पार्क रेंजर्स ने समूह साध-संगत का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने सेवादारों द्वारा तैयार लंगर-भोजन ग्रहण किया। सेवादारों ने बताया कि यह महज इस सीजन की शुरूआत है, इस पूरे सीजन में साध-संगत पौधारोपणके हर कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।