साध-संगत ने पक्षियों के लिए बांटे 100 सकोरे
सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर रतनगढ़। ब्लॉक रतनगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव अलिका के दुर्गा मन्दिर में रविवार को आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत 15 मेंबर प्रीत इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर शुरू की। इस नामचर्चा में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल टीम द्वारा हेल्थ पेनल टेस्ट के लिए 20 लगभग ब्लड (Blood Test Camp) सैंपल लिए गए।
हॉस्पिटल से आए डॉ. विनोद इन्सां ने बताया की समय पर खून की जांच कराने से शरीर में होने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है, समय-समय पर खून की जांच करवाते रहना चाहिए। इसके अलावा परसोत्तम इन्सां और धर्मेंद्र इन्सां ने भी अपनी सेवाएं दी, वहीं गर्मी को देखते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई पक्षी उद्धार मुहिम के तहत पक्षियों के लिए 100 सकोरे नामचर्चा (Blood Test Camp) में बांटे गए।
इस नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार 25 मेंबर उत्तम इन्सां, सूबेदार जसवीर 15 मेंबर केवल इन्सां, जगजीवन इन्सां, जसवीर प्लाट, शामबीर, अवतार, डॉ. अनिल इन्सां, गुलाल, रंगा इन्सां, मंगा इन्सां, राजकुमार, जोगराज, बिल्लू, रवि, डॉ. गुरबाज, रवि, सुरेश, जिला सुजान बहन पूजा इन्सां, प्रवीण, मीत, सत्य बाई व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।