सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर रतिया। रतिया में भारतीय किसान यूनियन उगराहा के जिला प्रधान निर्भय सिंह व उसके एक साथी पर रतिया पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें फैसला लिया गया कि अगर 17 मई तक झूठा मुकदमा रद्द नहीं किया गया तो विभिन्न संगठनों के लोग 17 मई को रतिया सिटी थाना के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इसके बाद लोगों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया। इस महापंचायत में जाखन दादी के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, राजेंद्र चहल, राम जाट, अजय सिधानी, अमित सिधानी, निर्भय रतिया, नवजीत भुंदडवास, कर्म सिंह, लवली आदि मौजूद थे।
महापंचायत को संबोधित करते हुए विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि रतिया सिटी थाना में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है की जो लोग जनता की आवाज उठाते हैं, जो सरकार की नीतियों को लोगो में उजागर करते हैं, उन्हें चिन्हित कर झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं। रतिया शहर में नाली मोहल्ला के गुरुद्वारा में शहर के सभी किसान, मजदूर व्यापारी पंचायत में पहुंचे। सिटी थाना एसएचओ से मुलाकात की ओर जो पहले पुरानी दर्खास्त दी है। उन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके विरोध में 17 मई मंगलवार को रतिया सिटी थाना का घेराव किया जाएगा। पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। पंचायत में पहुंचे संगठन किसान संघर्ष समिति हरियाणा, बीकेयू खेती बचाओ, बीकेयू एकता उगराहा, इंकलाबी नौजवान सभा, मजदूर मुक्ति मोर्चा व हरियाणा स्टूडेंट यूनियन आदि संगठनों के सदस्य भी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।