कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली की अध्यक्षता में कार्यकर्ता प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली(Devendra Babli) ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। रविवार को कार्यकर्ता प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रतिया रोड स्थित शगुन रिसॉर्ट टोहाना में किया गया।
हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Devendra Babli) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व परिवार दिवस है और मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मेरा परिवार। परिवार से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है, आप सब मेरे परिवार का एक अह्म हिस्सा हो। कैबिनेट मंत्री ने सभी को विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान से सभी की सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना करता की। उन्होंने कहा कि जिस जोश, जिम्मेवारी व संघर्ष के साथ आप लोगों ने काम किया है उसी जोश के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुँचाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं ऐसी हैं, जिनका लाभ आमजन लोगों तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी यही मंशा है कि सही लाभार्थी को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
हर योजना का जमीनी स्तर पर क्रियांवन हो: बबली
हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले साथ ही सरकार की नीति व सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना का जमीनी स्तर पर क्रियांवन हो इसके लिए कार्यकर्ता लोगों का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि हम बुजुर्गों के सम्मान समारोह आयोजित करते रहे हैं। एक बार फिर हम इस श्रृंखला को शुरू करने जा रहे हैं इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस समारोह से जोड़ना है। अपने आस-पास के और अपने गाँव के बुजुर्गों के बारे में उनके आॅफिस में बताएं और उन्हें सम्मानित करने का गौरव प्राप्त करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।