शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में इंटर हाउस पेंटिंग एंड आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन Shah Satnam Ji Boys School
-
शहीद उधम सिंह हाउस रहा ओवरऑल चैंपियन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) के एक्टिविटी हॉल में इंटर हाउस ‘पेंटिंग एंड आर्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को उनके हाउस-शहीद भगत सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस तथा शिवाजी हाउस के अनुसार ए, बी व सी तीन वर्गों में कक्षानुसार बाँटा गया था। गु्रप-ए में कक्षा तीसरी से पाँचवीं के विद्यार्थियों ने ‘जल संरक्षण’, गु्रप बी में कक्षा पाँचवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओ’ तथा ग्रुप सी में कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने ‘शांति, ग्लोबल वार्मिंग व कोविड-19’ विषयों पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए तथा उन्हें भिन्न-भिन्न रंगों से सुसज्जित किया।
प्रथम चरण में 250 प्रतिभागियों ने लिया भाग
ड्राइंग अध्यापक गगन इन्सां ने सभी प्रतिभागियों की कला का गहनता से अवलोकन कर परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 48 प्रतिभागी ही फाइनल में जगह बना पाए। जिन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, उनमें ग्रुप-ए से जॉनी (कक्षा पांचवीं), ग्रुप-बी से नवजोत सिंह (कक्षा आठवीं) तथा ग्रुप-सी से जशनदीप सिंह (कक्षा दसवीं) रहे।
विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया, उन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह जी इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को दी बधाई
इस अवसर पर स्कूल प्रशासक व प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्हें स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। इस प्रतियोगिता में 425 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले शहीद उधम सिंह हाउस को ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।