कोटा (सच कहूँ न्यूज)। आजकल जन्मदिन के अवसर पर लोग दिखावा करने के लिए विभिन्न प्रकार से पार्टियां आदि कर धन का दुरूपयोग करते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार किसी भी शुभ अवसर पर भगवान की बनाई सृष्टि की सेवा को समर्पित करते हैं। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार केशवपुरा निवासी कमल कुमार इन्सां ने अपने बेटे समीर इन्सां के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को पूरा दिन परिजनों के साथ मानवता सेवा को समर्पित किया। प्रात:काल कोटा बैराज पर पहुंचकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की तथा मछलियों को आटा खिलाया। दानबाडी स्थित गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया। किशोर सागर तालाब पर जरूरतमंदों को भोजन खिलाया एवं फल वितरण कर उनके साथ खुशियां मनाई तथा बन्दरों को भी फल वितरित किए।
कमल कुमार इन्सां ने बताया कि बेटों के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सेवा कार्य करते हैं। उनका कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए फिजूल खर्च करने के बजाए उनके द्वारा चलाये गये मानवता भलाई के 139 सेवा कार्यों के तहत इंसानियत एवं पशु-पक्षियों की सेवा करते हैं और अपनी खुशियों को उनके साथ मनाते हैं। इस सेवा कार्य के अवसर पर कालूराम इन्सां, जोरावर सिंह इन्सां, कमल कुमार इन्सां, विक्की इन्सां, धीरज इन्सां, प्रेम मीणा, मनभर इन्सां, जूली इन्सां, टीना इन्सां, नेहा इन्सां, प्रतीक, नैतिक व गुनगुन आदि ने पूरे दिन सहयोग किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।