जम्मू (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने शनिवार को यहां अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए एक ड्रोन पर कुछ राउंड फायरिंग की। बीएसएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस.पी.एस. संधू ने हताया कि आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक चमकती रोशनी देखी और तुरंत अरनिया इलाके में उस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “इसके कारण उड़ने वाली पाकिस्तानी वस्तु वापस लौट गयी। ” उन्होंने बताया कि इलाके में बीएसएफ और पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सात मई को अरनिया सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया था। वहीं बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पश्चिमी कमान, चंडीगढ़, पी वी राम शास्त्री ने 10 मई को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया था।
बांदीपोरा मुठभेड़: दो अज्ञात आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है।पुलिस ने यह जानकारी दी है। बांदीपोरा में पिछले दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 11 मई को जिले के सालिंदर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर, बांदीपोरा के बरार अरगम इलाके में संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। उन्होंने कहा,ह्लतलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही सुरक्षा बलों का दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मृत आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।