अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दिया गोद
सच कहूँ/चरन सिंह पंचकूला। 5 माह का शिशु जिसे अपनों ने बेसहारा कर दिया लेकिन उसका सहारा बना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह, अब 5 माह के बच्चे को बेंगलुरु दंपति के रूप में नया परिवार मिला है। शिशुगृह में एडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दंपति को बच्चा गोद देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की और दंपति के परिवार में नए सदस्य के आगमन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने परिवार में नया सदस्य आने पर दंपती भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विशेष दिन है और वे अपने परिवार में बच्चे के आगमन से इतने अधिक खुश हैं कि जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दंपति ने कहा कि वह बच्चे को उच्च शिक्षित कर वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगा। वे उसके लिए सब कुछ करेंगे। इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है और इस दौरान 600 से अधिक बच्चे देश और विदेश में को दिए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।