कलायत (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार रात्रि पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई दफ्तर के बाहर हुए धमाके के बाद कलायत पुलिस भी हरकत में नजर आई। मंगलवार सुबह से ही पंजाब को जोड़ने वाले रास्ते पर पुलिस की गाड़ियां पूरा दिन गश्त करती नजर आई। थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि कस्बा कलायत व ग्रामीण क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देश पर पुलिस गाड़ियों की पेट्रोलिंग व पैदल गश्त बढ़ाई गई है। श्री कपिल मुनि रोड कैंची चौक व सिरसा ब्रांच नहर के पास चैक पोस्ट स्थापित की गई है और आने जाने वाले वाहन चालकोंं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि गांव चौशाला में 315 बोर के देसी कट्टे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध आपराधिक किस्म का कोई व्यक्ति या नशे से जुड़े व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।