शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
- अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, हिसार के स्टूडेंट करेंगे पार्थिव शरीर पर रिसर्च
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘अमर सेवा’ व ‘नेत्रदान’ मुहिम के तहत सरसा में एक और शरीर दान हुआ। डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बतौर मनोचिकित्सक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. अशोक इन्सां की माता सरोज बाला इन्सां के मरणोपरांत उनके पार्थिव शरीर को रिसर्च के लिए परिजनों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, हिसार को दान किया।
जबकि सचखंडवासी की आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां दो अंधेरी जिन्दगियों को रोशनी मिल सकेगी। बता दें कि सरोज बाला इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए मरणोपरांत शरीरदान व नेत्रदान करने का प्रण किया हुआ था। जिसके चलते परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर व नेत्र डोनेट किये।
शरीरदानी सरोज बाला इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान
शरीरदानी व नेत्रदानी की अंतिम यात्रा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कैंम्पस से शुरू हुई। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर मृतदेह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा।
अंतिम यात्रा के दौरान शरीरदानी व नेत्रदानी सरोज बाला इन्सां अमर रहे, अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा, सरोज बाला इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारे लगाए गए। जिसके बाद परिजनों, रिश्तेदारों व समस्त साध-संगत ने नम आंखों से फूलों से सजी एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।
पौतियों ने दिया अर्थी को कंधा
इससे पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत सरोज बाला इन्सां के पार्थिव शरीर को पोतियों ने कंधा देकर बेटा-बेटी एक सामान का संदेश दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।