मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग के बाहर हुआ धमाका, पूरे एरिया सील

चंडीगढ़ (एमके शायना) । मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग के बाहर विस्‍फोट की खबर है। बताया जा रहा है कि आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेैनल ग्रेनेड) से धमाका हुआ है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।

Blast In Mohali

इंटेलिजेंस के आइजी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बिल्डिंग के आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है। मीडिया सूत्रों के अनुसार साढ़े सात बजे के आसपास धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मोहाली एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम भगवंत मान ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अफसरों के संपर्क में हैं।

पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर धमाके के बार में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हमारे पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।