भागलपुर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक भागलपुर (बिहार) की साध-संगत द्वारा 117वें मानवता भलाई कार्य के अंतर्गत जरुरतमंद परिवारों को फूड बैंक में से राशन वितरित किया गया। जानकारी देते हुए बिहार के जिम्मेवारों ने बताया कि पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया है कि सब को अपने माता-पिता की सेवा और संभाल करनी चाहिए। जिम्मेवारों ने बताया कि साध-संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है और आगे से भी इसी तरह मानवता भलाई के कार्य जारी रहेंगे।
दरअसल, भागलपुर में राज्य स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने अपने सतगुरू पर दृढ़ विश्वास और मानवता भलाई कार्यो को ओर गति देने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर बिहार की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन देने पर आस-पास के लोगों ने खुब प्रशंसा की।
‘‘यदि इंसान का ‘गुरु’ पूर्ण हो और उसका अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास हो और शिष्य अपने गुरु के बताए मार्ग पर सच्चाई व विश्वास के चलें तो वह बड़ी से बड़ी परेशानियों व मुश्किलों को भी आसानी से पार कर लेता है। भगवान, दाता है मंगता नहीं, वह अपने पीर-फकीरों के माध्यम से भक्तों की खाली झोलियां भरता रहता है। संत, पीर, फकीर का मकसद पूरी दुनियां में भाईचारे की स्थापना कर तड़पती रूहों को जीते जी गम चिंता परेशानी से आजाद करवाकर मोक्ष मुक्ति दिलाना होता है।
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।