काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सिसी ने सिनाई प्रायद्वीप में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 11 सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन विश्वासघाती आतंकवादियों के हमलों से देश के बच्चों और सुरक्षा बलों की आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की इच्छा और दृढ़ संकल्प कमजोर नहीं होंगी।’ उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई में मिस्र के सैनिकों के साहस और बलिदान की भी सराहना की। मिस्र के संसद और कुछ सांसदों के द्वारा भी इस हमले की तीव्र निंदा की गई।
क्या है माजरा
उल्लेखनीय है कि शनिवार को स्वेज नहर के पूर्व में एक वाटर पंपिंग स्टेशन पर आतंकवादियों के साथ हुई झड़प में मिस्र के कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि सेना के जवान एक अन्य इलाके में आतंकवादियों को धर दबोचने के काम में लगे हुए हैं। हालांकि बयान में जगह के नाम का जिक्र नहीं किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।