मौके पर पहुंची पुलिस, समझाईश के बाद परिजनों को सौंपा शव
सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय चिकित्सालय में कुत्तों द्वारा नवजात शिशु का शव नौंचने की खबर से भर्ती मरीजों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सिटी पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाईश करके परिजनों को शिशु का शव सौंपा। सूर्योदय नगरी की एक महिला का वीरवार शाम को राजकीय चिकित्सालय में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद बच्चा मृत होने पर परिजनों ने शव को लेने में असमर्थता जगाई। किसी तरह हॉस्पिटल स्टाफ ने शव सुपुर्द कर कागजात पर परिजनों के हस्ताक्षर करवा लिए। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े 5 बजे महिला वार्ड में भर्ती सुनीता नामक महिला ने नवजात शिशु के शव को कुत्तों को खाते देखकर शोर मचा दिया। इस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज व रात्रिकालीन ड्यूटी स्टाफ ने मशक्कत कर कुत्तों को भगाया। इस बीच शिशु की माँ भी वहां आ गई। शोर शराबा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। इस पर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा भी जाब्ते के साथ वहां पहुंचे, पार्षद संतोष गिरी भी मौके पर मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने समझाईश करके शिशु शव उसके परिजनों को सौंप दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।