डीईओ, डीईईओ, बीईओ, डीपीसी व डाइट प्राचार्य नजदीकी स्कूलों में योगार्थियों को करेंगे अभिप्रेरित एवं उत्साहित
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। प्रदेश के सभी विद्यालयों में सत्र 2022-23 में योग शिक्षा को अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत महीने के प्रथम शनिवार को प्रत्येक विद्यालय में योग प्रशिक्षण दिवस (Yoga Training Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए मौजूदा शिक्षा सत्र के पहले शनिवार यानि 7 मई को योग प्रशिक्षण दिवस सभी स्कूलों में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।
जिसमें पीटीआई व डीपीई एवं योग प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा योग करवाया जाएगा। इसी संदर्भ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व डाइट प्राचार्य को पत्राचार कर योग प्रशिक्षण दिवस के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
प्रार्थना सभा में 20 से 30 मिनट होगा योग
विभागीय पत्र के मुताबिक प्रत्येक स्कूल में शनिवार को प्रार्थना सभा के दौरान 20 से 30 मिनट तक पीटीआई, डीपीई एवं योग प्रशिक्षित अध्यापक लिंक में दिए गए प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए योग कराएंगे। योग कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक, अभिभावक, एसएमसी कमेटी के सदस्य व बच्चे भाग लेंगे। इसके अलावा जिन स्कूलों में योग प्रशिक्षक (Yoga Training Day) की आवश्यकता होगी वहां उस जिले के डाइट प्राचार्य हरियाणा योग आयोग द्वारा भेजे गए कुंजी व्यक्तियों की सूची में से योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था करेंगे और योग प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था करने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।
सार्वजनिक स्थल पर हो सकता है योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
योग प्रशिक्षण के लिए विद्यालय मुखिया आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे और जिन विद्यालयों में पर्याप्त स्थान का अभाव हो, वे किसी सार्वजनिक स्थल पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते है। वहीं सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, उप जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं अकेडमिक फैकल्टी, एबीआरसी, बीआरपी अपने नजदीक के किसी भी विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों,अभिभावकों तथा अध्यापकों को अभिप्रेरित एवं उत्साहित करते हुए योग प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
महीने के पहले शनिवार को सभी विद्यालयों में योग प्रशिक्षण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज शनिवार को सभी विद्यालयों में योग प्रशिक्षण शिविर भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।
संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।