जिला स्तरीय कार्यक्रम में 499 छात्राओं व 31 पीजीटी शिक्षकों को मिले टैबलेट
-
जिलाभर में 2079 विद्यार्थियों व 97 शिक्षकों को मिले टैबलेट, 25055 टैबलेट का होना है वितरण
-
टैबलेट से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शिक्षा में करेंगे बेहतर प्रदर्शन: डीसी तोमर
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। वीरवार को जिला के 7 अलग-अलग एजुकेशन ब्लॉक में ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण (Tablet Distribution) के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी गोबिंद कांडा व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्कूल स्टाफ व बच्चों का धन्यवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 499 छात्राओं को टैबलेट दिए गए। जबकि 31 टैबलेट इन छात्राओं को पढ़ाने वाले पीजीटी अध्यापकों को दिए गए। जिलाभर में 25055 टैबलेट दिए जाने है। इनमें से वीरवार को जिला स्तरीय व खंड स्तरीय कार्यक्रमों में 2176 टैबलेट वितरित किए गए है। जिनमें 2079 विद्यार्थियों व 97 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए।
वहीं जिला के बाकि विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए भी जल्द टैबलेट स्कूलों में पहुंचेगे। वहीं इससे पूर्व रोहतक में हुए मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय टैबलेट वितरण (Tablet Distribution) कार्यक्रम करा लाइव प्रसारण मुख्य अतिथि व बच्चों ने देखा। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, बीईओ कृष्ण लाल सैनी, डाइट प्रिंसिपल कपिल पुनिया, जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा, डिंग डाइट से विषय विशेषज्ञ परमानंद शास्त्री, चन्द्र प्रकाश, स्कूल प्रिंसिपल जसवीर कौर, कृष्ण लाल सैनी आदि उपस्थित थे।
सरकारी स्कूलों के बच्चों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठेगा
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों को टैबलेट देना सरकार का सराहनीय कदम है। टैबलेट (Tablet Distribution) में प्रभावी सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिससे विद्यार्थी अपनी कक्षा के अनुरूप तैयारी कर पाएंगे तथा इसमें विषयानुसार पाठ्यक्रम से संबंधित बहुत ही रोचक सामग्री है, जिससे बच्चे आसानी से कहीं पर भी बैठकर पढ़ सकेंगे। टैबलेट के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठेगा और यह उनके बेहतर प्रदर्शन में सहायक बनेगा। उन्होंने बताया कि जिला के सातों खंडों में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच
समाजसेवी गोबिंद कांडा ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस दिशा में निरंतर सराहनीय कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ पांच लाख टैबलेट का वितरण अपने आप में ऐतिहासिक है, जोकि आज तक देश में किसी दूसरी राज्य में नहीं हुआ है। शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच है और यह उसी का परिणाम है कि वे शिक्षा सुधार को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में दस पंखे व पानी की समस्या का समाधान करने के लिए ट्यूबवेल लगवाने की भी घोषणा की।
किस स्कूल में कितने विद्यार्थियों और कितने शिक्षकों को मिले टैबलेट
स्कूल का नाम विद्यार्थी को टैबलेट मिले शिक्षकों को टैबलेट मिले कुल
- जीजीएसएसएस सरसा 499 31 530
- जीएसएसएस रानियां 379 23 402
- जीजीएसएसएस ना. चौपटा 124 10 134
- जीजीएसएसएस डबवाली 334 10 344
- जीएसएसएस ओढां 128 07 135
- जीजीएसएसएस ऐलनाबाद 395 10 405
- जीएसएसएस बड़ागुढा 220 06 226
कुल 2079 97 2176
‘‘सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराए है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती है। टैबलेट के साथ-साथ सरकार ने हमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा उपलब्ध कराया है। जिससे वह आसानी से अपनी पढ़ाई कर पाएगी और उनका खर्च भी नहीं आएगा।
रिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा। (फोटो नाम के अनुसार है जी)
‘‘मेरे पास एंड्रॉयड फोन नहीं था। जिस कारण मुझे पढ़ाई करने में टेक्निकल परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब मुझे सरकार से टैबलेट मिल गया है और साथ में उसमें रोजाना 2 जीटी डाटा भी मिलेगा। जिससे उसकी पढ़ाई आसान होगी। जो चैप्टर मुझे समझ नहीं आते थे,अब टैबलेट की मदद से उसे आसानी से समझ पाउंगी और इससे मेरे वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक भी बनेंगे। जिससे मेरा किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला होगा।
ज्योति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा। (फोटो नाम के अनुसार है जी)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।