ब्रांज मैडल लेकर लौटी सीबीएलयू की योगा टीम व कोच का खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गत 24 अप्रैल से तीन मई तक बैंग्लोर मेंं आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की योगा की टीम (CBLU’s Yoga Team) ने अपना हुनर दिखाते हुए ब्रांज मैडल पर कब्जा किया। पदक विजेता टीम के खिलाड़ी सचिन नाथुवास, निहाल सिंह कुंगड़, राहुल खरक, सन्नी भिवानी, अभिषेक पालुवास एवं कोच महेंद्र सिंह व विरेंद्र कालुवास का भिवानी पहुंचने पर विजय जुलूस निकाला गया तथा गाजे-बाजे के साथ खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया।
विजेता टीम के भिवानी पहुंचने पर स्थानीय रेलवे जंक्शन से अनेक खेल प्रेमियों ने एकत्रित होकर शहर भर में विजय जुलूस निकाला तथा गाँव नाथुवास पहुंचे, जहां पर भी ग्रामीणों ने विजेता टीम एवं कोच का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एनएसयूआई के सीबीएलयू के अध्यक्ष प्रवीण बूरा ने कहा कि सीबीएलयू ने अपनी स्थापना के थोड़े समय में बहुत ऊंचाईयों को छुआ हैं।
एक तरफ जहां शैक्षणिक माहौल में भी सीबीएलयू (CBLU’s Yoga Team) का नाम अव्वल स्थानों पर आता है तो वहीं खेलों के मामले में भी सीबीएलयू ऊंचाईयां छू रहा है। बूरा ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपनाना चाहिए। खेल से ना केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल से विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ती है, जो उनके खेल के साथ-साथ शिक्षण कार्य में काम आती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।