फर्जी बस पास पर यात्रा करने वालों पर रोडवेज ने कसी नकेल
-
आखिर फर्जी बस पास बन कहां से हैं रहे, महाप्रबंधक ने बैठाई जांच
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज बसों में फर्जी स्कैन किए बस पास बनाकर यात्रा की जा रही है। सरसा व फतेहाबाद में रोडवेज विभाग के उड़नदस्तों को पिछले एक सप्ताह में तीन फर्जी बस पास मिले हैं। जो बस चैकिंग के दौरान नाथूसरी चौपटा, रतिया व फतेहाबाद में फर्जी बस पास मिले। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने फर्जी बस पास मिलने पर जांच शुरू कर दी है कि आखिर फर्जी बस पास बन कहां से रहे हैं। फतेहाबाद रोडवेज विभाग (Roadways Department) के महाप्रबंधक शेर सिंह ने जांच के लिए टीम गठित कर दी गई। उनके पास सरसा डिपो का भी अतिरिक्त कार्यभार है।
स्कैन कर बनाए गये हैं बस पास
रोडवेज विभाग के उड़नदस्तों को जो फर्जी बस पास मिले हैं। उनको स्कैन किया गया है। फर्जी बस पास कहां पर स्कैन किए जा रहे हैं। इसकी विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस प्रशासन को भी शिकायत की जाएगी। जिससे फर्जी बस पास बनाने वाले गिरोह के बारे में पता चल सके। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को ट्रेस किया जाएगा। रोडवेज विभाग (Roadways Department) को फर्जी बस पास बनाकर यात्रा कर रहे लोगों से घाटा हो रहा है। क्योंकि जब बसों की जांच की जाती है। बसों में उड़नदस्ते बस पास पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। इसी के चलते ही फर्जी बस पास बनाने का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है।
‘‘फर्जी बस पास के मामले आए हैं। सरसा व फतेहाबाद में फर्जी बस पास मिले हैं। इस पर बसों में उड़नदस्तों को बस पास की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ फर्जी पास बनाने वाले गिरोह की जांच पड़ताल की जा रही है। फर्जी बस पास मामले की पुलिस को जल्द ही शिकायत दी जाएगी।
शेर सिंह, जीएम, सरसा डिपो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।