शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई जिसने सूखे जैसे हालात से राहत प्रदान की। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का असर देखने को मिला। इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। शिमला सहित कई जिलों में बादल छाये रहे जबकि कई इलाकों में अंधड़ के साथ भारी बारिश हुई। चंबा जिले में भारी बारिश के चलते चनेड में नाले में उफान आने से सड़कों पर पानी भर गया और करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
पानी कई लोगों के घरों और दुकानों में भी जा घुसा। दोपहर बाद अंधड़ व ओलावृष्टि के साथ शिमला में अंधेरा छा गया। इससे तापमान में गिरावट आ गई है। शिमला में 50 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि भुंतर 6.0, कल्पा में 9.0, केंलाग में 13.0, मनाली 9.0, मंडी में 0.1, डलहौजी 28.0 और जुब्बड हट्टी में 5.0, फागु 10.0, तीसा में 9.0, कुमारसेन 7.0, कालाटॉप 5.0 और चंबा में 4.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
कांगड़ा जिले में भी जमकर बादल बरसे। यहां दिन में ही रात जैसा मंजर देखने को मिला। यहां कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हालांकि इस बारिश से लोगों को तपती गर्मी से जरूर निजात मिली है। उपमंडल की टेपा पंचायत में तूफान से निमार्णाधीन दो मंजिला मकान की छत उड़ गई। वहीं, तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई के पास भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर तेज प्रवाह में झरना बहने लगा। इस कारण कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही थम गई।
उधर, कांगड़ा जिले के कई भागों में भी बारिश (Heavy Rain) हुई है। इंदौरा, जसूर, ज्वालामुखी, राजा का तालाब व अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुदेश ने राज्य में लाहौल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच मई तक मौसम का यह हाल बना रहेगा।
प्रदेश में चंबा 22.6, डलहौजी 18.1, कांगडा में 29.6, धर्मशाला 29.2, पालमपुर 27.6, केंलाग 17.4, मनाली 22.4, भुंतर, नाहन और हमीरपुर में 32.0, कल्पा में 22.3, उना 36.4, मंडी 32.6, सुंदरनगर 33.3, बिलासपुर 33.5, शिमला 23.9, जुब्बड हट्टी 28.0 और सोलन 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
अंधड, हल्के बादलों ने दिलायी भीषण गर्मी से राहत
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटोें से तेज हवा और हल्के बादल छाये रहने से गर्मी से कुछ राहत मिली और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों तक क्षेत्र में कहीं-कहीं बूंदाबांदी, गरज-चमक और अंधड़ के आसार हैं तथा कल के बाद मौसम खुश्क रहेगा और गर्मी के तेवर तीखे हो सकते हैं। चंडीगढ़ तथा इसके आसपास अंधड़ चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली है तथा पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
हरियाणा में अंबाला 36 डिग्री, हिसार 41 डिग्री, नारनौल 42 डिग्री, रोहतक 41 डिग्री, सिरसा 40 डिग्री, गुडगांव तथा भिवानी का पारा 40 डिग्री रहा । पंजाब में कहीं कहीं जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई तथा तेज आंधी के बीच ओले गिरे। पठानकोट में जोरदार बारिश हुई। अमृतसर का पारा 37 डिग्री, बठिंडा 42 डिग्री, पटियाला तथा लुधियाना 38 डिग्री रह गया। क्षेत्र में शाम को तेज हवा चलती रही तथा बादल छाये रहने से मौसम खुशगवार रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।