6300 पदों की भर्ती रद होने से ओवरएज हुए आवेदकों को आयु सीमा में मिली छूट
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने उन लोगों को बड़ी राहत दी है जिन्होंने रद की जा चुकी वर्ष 2018 और 2019 में विज्ञापित 6300 पदों की भर्ती (Unemployed in Haryana) में आवेदन किया था। निर्धारित आयु सीमा गुजरने के बावजूद ऐसे आवेदकों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। पात्र उम्मीदवार 10 मई तक वन टाइम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फीस 16 मई तक जमा कराई जा सकेगी।
हरियाणा में अब ग्रुप सी और डी के रिक्त पदों के लिए भर्तियां (Unemployed in Haryana) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये होंगी। इसके चलते एचएसएससी ने विगत जनवरी में 40 विभागों में विभिन्न श्रेणी के 5321 और ग्रुप डी के 968 पदों की भर्ती प्रक्रिया को बीच में ही रद कर दिया था। इससे बड़ी संख्या में युवा ओवरएज हो गए जो अब नई भर्ती में शामिल होने के लिए सीईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे। इन्हें राहत देते हुए 10 मई तक आयोग के पोर्टल पर नामांकन कराने का मौका दिया गया है।
हालांकि यह उम्मीदवार केवल उन्हीं नौकरियों की दौड़ में शामिल हो सकेंगे, जिनके लिए उन्होंने पूर्व में आवेदन किया था। इन पदों में फायर आपरेटर सह ड्राइवर के 1646, पटवारी के 588, कैनाल पटवारी के 1100, ग्राम सचिव के 697, जूनियर स्केल स्टेनो के 34, डिवीजन रेवेन्यू अकाउंटेंट 48, सब डिविजनल क्लर्क के 49, फीमेल सुपरवाइजर ग्रेजुएट के 57, एसआइ जनरल के 409, नायब तहसीलदार के छह, चुनाव कानूनगो के 21, आटो डीजल मैकेनिक के 39, इलेक्ट्रिशियन के 115, इंस्पेक्टर के 32, टर्नर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 93, फीटर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 144 सहित अन्य पद शामिल हैं, जिनकी भर्ती रद कर दी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।