आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया अनिश्चितकालीन धरना
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव रंगडीखेड़ा में पेयजल समस्या (Water Shortage) को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता गोबिंद कांडा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गांव के पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में गांव के महिला एवं पुरुषों ने टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि गांव रंगडीखेड़ा में काफी समय से पेयजल संकट गहराया हुआ है।
गांव में विधायक की ओर से जलघर मंजूर करवाया था और उनकी ओर से पांच लाख रुपए की राशि भी ग्रामीणों को दी गई थी पर कुछ तकनीकि कारणों से जलघर का निर्माण शुरू नहीं हो सका। धरने बारे जानकारी मिलते ही वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसई जसवंत सिंह, एक्सईएन भानुप्रताप शर्मा, एसडीई विजय कुमार और जेई दिव्या के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कांडा को बताया कि उनकी ओर से तो जलघर निर्माण के लिए धनराशि तक दी गई थी पर विभाग योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाया और गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया।
उन्होेंने बताया कि ग्रामीण पानी खरीदकर पी रहे हैं। एसई की ओर से कहा गया कि बकरियांवाली नहर के पास तीन मरला जमीन चाहिए पर वह नहीं मिल रही है। जमीन मिलते ही नहरी पानी की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। गोबिंद कांडा ने कहा कि जमीन को लेकर एक फैक्टरी संचालक से बात हो चुकी है वह जमीन देने को तैयार है, उन्होंने कहा कि अगर जमीन की कीमत भी देनी पडे तो वे स्वयं देने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक कल जमीन को लेकर विभाग को शपथ पत्र दे देगा।
कांडा ने ग्रामीणों की हर मुमकिन सहायता का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए अपना धरना समाप्त किया। कांडा ने कहा कि तीन माह में गांव में जलघर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और बकरियांवाली नहर से पेयजल (Water Shortage) की आपूर्ति की जाएगी। तब तक उनकी ओर से गांव में जलसेवा के लिए एक ट्रैक्टर-टेंकर भेजा जाएगा।
साथ ही ट्रैक्टर चालक का वेतन भी वे वहन करेंगे। इस अवसर पर कांगे्रस के युवा नेता मोहित शर्मा, हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जयसिंह कुसुंभी, इंद्रोश गुर्जर, हरिप्रकाश शर्मा, किसान नेता अमर सिंह घोटिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।