– ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने 18 वृद्धजनों का चयन कर उन्हें दी खाद्य सामग्री व वस्त्र
— कहा, बुर्जुगों को दिया हौंसला, अकेला न समझे अपने आप को, साध-संगत आपके साथ
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश सर्वोपरि है और पूज्य गुरु जी के एक मात्र आह्वान पर डेरा अनुयायी बड़े से बड़े कार्य को अंजाम देने में जुट जाते है। इसी कड़ी में 29 अपै्रल रूहानी स्थापना दिवस पर पूज्य गुरु जी द्वारा रूहानी पत्र के माध्यम से साध-संगत द्वारा किए जा रहे 138 मानवता भलाई के कार्यों की फेहरिस्त में एक कार्य और जोड़ उनकी संख्या 139 कर दी है। 139वें मानवता भलाई के रूप में शामिल हुए ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम को करने में अब साध-संगत जोरो-शोरों से जुट गई है। इसी कड़ी में रविवार देर शाम ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से सुखसागर कॉलोनी में मासिक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें 139वें मानवता भलाई कार्य के तहत ब्लॉक की साध-संगत ने ऐसे 18 वृद्धों (बुर्जुगों) का चयन किया। जिनकी सार-संभाल करने वाला कोई नहीं है। अब साध-संगत इन वृद्धजनों की संभाल अपने माता-पिता की भांति करेगी। नामचर्चा के दौरान इन जरूरतमंदों को साध-संगत द्वारा खाद्य सामग्री व वस्त्र दिए। इसके अलावा 3 बुर्जुगों को साध-संगत पहले ही गोद लेकर उनकी सार-संभाल कर रही है। इस कार्य में 45 मैंबर बहन सुखजीत इन्सां, मिठ्ठू इन्सां व धर्मबीर इन्सां सहयोग कर रहे है।
एकजुट होकर भलाई कार्यो में भाग लेने का संकल्प दोहाराया
मासिक नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया गया। इसके पश्चात कविराजों ने शब्दवाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान नामचर्चा में उपस्थित साध-संगत को 45 मैंबर बहनें मीनू इन्सां, सुखजीत इन्सां, इंदु इन्सां व स्वर्णजीत कौर इन्सां ने 139 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पूज्य गुरु जी पर दृढ़ व अटूट विश्वास रखते हुए मन व मनमते लोगों के बहकावे में न आने का आह्वान किया और एकजुट होकर भलाई कार्यो में भाग लेने का संकल्प दोहाराया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए।
15 जरूरतमंदों को दिया राशन और 200 बांटे मिट्टी कसोरे
नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक के फूड बैंक से 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग बलजीत नंबरदार द्वारा किया गया। उन्होंने अपनी माता रेश्मी देवी की 5वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को राशन बांटा। इसके अलावा 139वें कार्य के तहत चयनित 18 बुर्जुगों को खाद्य सामग्री व वस्त्र बांटे गए। जिसमें प्रत्येक बुर्जुग को गर्मी से बचाने के लिए एक बर्मी की बोतल, ब्रेड का पेक्ट, छोले, केले, बिस्कुट व एक एक सूट दिया गया। वहीं साध-संगत ने उन्हें हौंसला दिया कि आप अकेले नहीं है, पूरा ब्लॉक आपके साथ खड़ा है। इस कार्य में बहन मिठ्ठू इन्सां व 15 मैंबर यादविंदर इन्सां ने सहयोग किया। इसके अलावा पक्षी उद्धार मुहिम के तहत चोगा-पानी रखने के लिए 200 लोगों को मिट्टी के कसोरे बांटे गए और उन्हें हर रोज अपने घरों की छतों पर इन कसोरों में दाना-पानी रखने का आह्वान किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।