पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की शुरू
-
सफीदों सीआईए टीम भी चोरों की तलाश में जुटी
सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। उपमंडल के गांव कुरड़ के खेतों में बने एक मकान को गत रात्रि अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। जिसमें अज्ञात चोरों ने मकान की पिछली दीवार में लगी खिड़की तोड़कर चोरी (Stealing) की वारदात को अंजाम दिया। मकान से 24 तोले सोना चोरी करने के साथ-साथ 3.50 लाख रुपए की नकदी व 12 बोर की बंदूक कर ली गई। जिस समय चोरी हुई उसे समय मकान में परिवार के पांच सदस्य सो रहे थे। मकान मालिक को घटना का सुबह पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम के साथ सफीदों सीआईए टीम भी मौके पर पहुंची और खेतों में बने मकान का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। निरीक्षण के दौरान गांव खरकड़ा के श्मशान घाट की जमीन में मकान से चोरी (Stealing) हुए कुछ पकड़े बरामद हुआ है। पुलिस ने डेरा मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मकान मालिक अमरजीत ने बताया कि शनिवार रात्रि को वह मच्छरदानी लगाकर के अपने डेरे के बाहर सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी व उसके माता-पिता के साथ उसका लड़का मकान में सोए हुए थे। लेकिन चोरी की घटना किसी समय हुई उन्हें भी कोई भनक नहीं लगी। उन्हें शक है कि उसके परिवार के सदस्यों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया हो, क्योंकि सुबह उसे भी उसने कुत्ते ने ही पैर मारकर उठाया है।
चोरी की रात्रि कुत्ते की कोई आवाज नहीं सुनी। जिससे की वह जाग जाए। चोरों द्वारा मकान के पीछे लगी खिड़की की लोहे की सरिया की जाली तोड़कर मकान में प्रवेश किया गया। जिसके बाद उन्होंने अलमारी में रखे करीब साढ़े 3.50 लाख रुपए की नकदी, जोकि ठेके पर जमीन देने के बाद आए थे। 17 तोले सोना उसकी बहन का और 7 तोले सोना उनका रखा हुआ था।
जोकि 24 तोले सोना चोरी हो गया। इतना ही नहीं उसकी जो लाईसेंसी 12 बोर की दो नाली बंदूक भी चुरा ले गए। जिससे उसका करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस का डायल 112 नंबर कई बार ट्राई किया। लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद गांव खरकड़ा के ग्रामीण भी काफी एकत्रित हो गए। उनके साथ ग्रामीणों ने भी सदर थाना पुलिस के पास फोन किए। लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे। काफी देर के बाद पुलिस मकान पर पहुंची।
सदर थाना प्रभारी सफीदों धर्मबीर ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने साथ ही सीआईए टीम को भी मौके पर बुलाकर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखने का काम किया है। अज्ञात चोरों (Stealing) के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द की इस गिरोह को काबू करने का काम किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।