नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते तापमान और लू से बचाव करने की सलाह देते हुए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने रविवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए तेज तापमान तथा लू (Temperature And Heatwave) से बचाव के सभी उपाय किए जाने चाहिए। भूषण ने पत्र में कहा है कि ह्यनेशनल एक्शन प्लान ओन हीट रिलेटेड इलनेससह्ण का जिला स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और लू से बचाव के लिए एक्शन प्लान में दिये गये उपायों को अपनाया जाना चाहिए।
भूषण ने कहा कि देश के कई हिस्सों में तापमान (Temperature And Heatwave) सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि की आशंका है इसलिए इससे बचाव किया जाना चाहिए। वातावरण ठंडा रखने वाले उपकरणों के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और जहां संभव हो, वहां सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा छतों पर सीधी धूप रोकने के लिए ग्रीन प्लास्टिक सीट से ढका जाना चाहिए। खिड़कियों और खुले स्थानों को भी ढकने की व्यवस्था होनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।