11 साल पहले सौतेले भाई की हत्या कर नाले में बहा दिया था शव, गिरफ्तार

Sirsa News
Murder: नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या

नैनीताल (एजेंसी)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने 11 साल बाद मामले का खुलासा कर भाई की हत्या (Murder) के आरोप में सौतेले भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार 11 साल पहले रूद्रपुर के सुभाष कालोनी में रह रहे बिहार के मधुबनी, घजुवा के विस्फी ब्लाक के मूल निवासी भौनू साहनी यकायक लापता हो गये। उसकी पत्नी कृष्णा देवी की ओर से 23 जुलाई 2011 को रूद्रपुर कोतवाली में इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच की गयी लेकिन साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इससे कृष्णा देवी नाखुुश थी और उसे अपने सौतेले देवर छुटकन साहनी पर पति की हत्या (Murder) का शक था। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना से पहले आरोपी छुटकन अपने भाई के साथ ही रहता था और बिहार के मधुबनी में पैतृक सम्पत्ति को लेकर वह भाई से नाराज रहने लगा था और कुछ दिन पहले दोनों में इसी बात को लेकर लड़ाई भी हुई थी।

यही नहीं इसके बाद आरोपी अलग रहने लगा और भाई के लापता होने के साथ ही वह बिहार चला गया। पुलिस ने इसके बाद दुबारा से इस मामले की फाइल खोल कर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि आरोपी इन दिनों बिहार छोड़ कर देहरादून के अघोइवाला, चूना भट्टा में रह रहा है। इसी दौरान आरोपी को पुलिस की कार्रवाई की भनक लग गयी और वह अपनी भाभी से माफी मांगने के लिये रूद्रपुर आ पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

आरोपी ने बताया कि घटना के दिन उसने रेलवे स्टेशन के पास अपने भाई को धक्का मार कर गिरा दिया और फिर पत्थर से सिर व गले पर कई वार किये। इसके बाद शव को कट्टे में भरकर रिक्शे से ले जाकर रोडवेज के पास बहते नाले में फेंक दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।