सैल्यूट। यूपी, उड़ीसा, दिल्ली, मुम्बई आदि राज्यों के 20 पर्वतारोही हैं टीम का हिस्सा
- मिशन पूरा करने में फतेहाबाद की बेटी मनीषा बनी है नेशनल टीम की लीडर
- जिन्दगी संस्था का ध्वज लेकर करेगी मिशन फतेह
फतेहाबाद(सच कहूँ/विनोद शर्मा)। जिला फतेहाबाद की एवरेस्ट विजेता बेटी मनीषा पायल अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धी जोड़ते हुए अब हिमाचल की बफीर्ली पहाड़ी को बतौर नेशनल टीम लीडर फतेह करेगी। मिशन पर रवाना होने से पूर्व पर्वतारोही मनीषा जिन्दगी संस्था पदाधिकारियों संग जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंची। यहां उपायुक्त ने मनीषा को जिन्दगी संस्था का ध्वज भेंट कर मिशन फतेह करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मनीषा को जिला फतेहाबाद की बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत करार देते हुए, उम्मीद जताई कि मनीषा की तरह अन्य बेटियां भी दुनिया में अपनी प्रतिभा का झंडा फहरा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने की तरफ अग्रसर होंगी।
जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला सेवा निवृत पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, समजसेवी बलजीत सिंह माजरा, मुकेश विक्की भदरेचा, गुलशन रहेजा, हरजिन्द्र सिंह, भारत रावत, अनिल चौधरी, सिमरनजीत गिल, अमित मेहता, विकास गावड़ी आदि ने मनीषा को प्रोत्साहित करने पर जिला उपायुक्त का आभार प्रकट किया।
पहली बार टीम का नेतृत्व करने का मिला मौका: मनीषा
गांव बनावली निवासी महेन्द्र पायल की पुत्री मनीषा ने बताया कि वह दुनिया की सबसे उंची चोटी एवेरेस्ट फतेह कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी पर्वतारोहण क्षेत्र में वह समय-समय पर हर तरह के मुश्किल मिशन को अपने हौंसले की उड़ान से पूरा करने को कोई अवसर नहीं छोड़ती। उसने बताया कि पहली बार वह हिमाचल के मनाली स्थित पीर पंजाल में चलने वाले माउंट फ्रेंडशिप पीक अभियान में नेशनल टीम का नेतृत्व करेगी।
अभियान की आज 1 मई से होगी शुरूआत
यह अभियान 1 मई से शुरू होकर 7 मई तक पूरा होगा। उसने बताया कि एडवेंचर वैली एजेंसी के तहत चलने वाले इस मिशन में यूपी, उड़ीसा, दिल्ली, मुम्बई, सिक्किम आदि राज्यों के अलावा हरियाणा के हिसार से 4 सदस्यों सहित कुल 20 सदस्यीय टीम एक सप्ताह में करीब साढ़े 5 हजार मीटर की बफीर्ली पहाड़ी के शिखर पर पहुंचेगी। जिसमें टीम को प्रबंधक रोशन लाल व राजा का मार्गदर्शन भी मिलेगा। मनीषा ने कहा कि सामाजिक संस्था जिन्दगी अध्यक्ष हरदीप सिंह ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है, इसलिए इस बार वह इस मिशन के शिखर पर संस्था का ध्वज भी अपने साथ लेकर जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।