नई दिल्ली (एजेंसी)। मई महीने के पहले ही दिन आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। सरकारी आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 104 रुपए तक प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। फिलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।
गौरतलब हैं कि पिछले महीने 1 मार्च को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस की कीमत 102 रुपये बढ़कर 2,355 रुपए हो गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस का भाव 102 रुपये बढ़कर 2307 रुपए हो गया है। कोलकाता में 19 कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत बढ़कर 2455 रुपए हो गई है। चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 102 रुपए बढ़ी है। यहां कीमत बढ़कर 2,508 रुपए हो गई है।
थोड़ी राहत की बात रही कंपनी ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाई
आम लोगों के लिए थोड़ी राहत की बात ये है कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये है। मुंबई में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपए है। जबकि लखनऊ में 987.50 रुपए और पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।