40 यूनिट रक्तदान कर साध-संगत ने मनाई स्थापना दिवस की खुशियां
कैलिफोर्निया (यूएसए)। अपने लिए हर कोई जीता है लेकिन दूसरों के दु:ख सुख में शरीक होना और जरूरतमंद लोगों के लिए जीना ही सर्वोत्तम जीना माना जाता है। यह शिक्षा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने करोड़ों श्रद्धालुओं के दिलों दिमाग में डाली हुई है। जिसपर पूरी दुनियां में मौजूद 6 करोड़ साध-संगत हमेशा अपने कीमती समय में समय निकालकर दूसरों के लिए जरूर निकालती है। एक ऐसी ही मिसाल यूएसए में दूखने को मिली। दरअसल डेरा सच्चा सौदा की 74वें स्थापना दिवस व जाम ए इन्सां गुरु का दिवस को लेकर समूची साध-संगत में एक अलग जोश व मानवता कार्यो के समर्पित जूनून देखने को मिलता है जो समाज के लोगों को ना केवल जागरूक करता बल्कि उनकी सोच को मानवता के प्रति जगाने का कार्य भी करता है। गौरतलब हैं की यूएसए की साध-संगत ने स्थापना दिवस व जाम ए इन्सां की खुशी में डेरा सच्चा सौदा आश्रम कैलिफोर्निया में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया।
जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो की साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा से पहले चोचिल्ला कैलिफोर्निया शहर में सेंट्रल कैलिफोर्निया ब्लड सेंटर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फॉर्स विंग के नौजवान भाई बहन सेवादारों द्वारा 40 यूनिट मानवता हिट के रक्तदान किया गया। वहीं सेवादारों ने बताया की ब्लड सेंटर में कुछ ऐसे सेवादार भी मौजूद थे जो रक्तदान करने के लिए आए थे परन्तु स्वास्थ्य खामियों के कारण उनका रक्त नहीं लिया गया जिससे उन सेवादारों के चेहरों पर रक्त दान ना होने की वजह से मायूसी दिखाई दी। रक्तदान करने के बाद डेरा सच्चा सौदा आश्रम कैलिफोर्निया वरअ में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा से पूर्व साध-संगत ने नामचर्चा घर को गुब्बारों रंग बिरंगिया झंडियों से अति सुंदर ढंग से सजाया गया था।
नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास रणजोत सिंह द्वारा इलाही नारा लगाकर करवाई गई। नामचर्चा में कविराजों भाइयों ने खुशी प्रथाए शब्द गाकर आई होइ साध-संगत को सुनाए। नामचर्चा की समाप्ति के बाद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजी गई 10 रूहानी चिट्ठी भी साध-संगत को सुनाई गई। आपको बतादें की यूएसए में हुई नामचर्चा में कनाडा अमेरिका के विभिन्न प्रांतो से भी सेवादारों ने 2-3 दिन का आॅन रोड सफर तय करके शिरकत की। नामचर्चा की समाप्ति के बाद साध-संगत ने एक प्रण लिया की पूज्य गुरु जी द्वारा बताए 139 मानवता भलाई कर्यो को और गति से करेंगे साथ ही डेरा सच्चा सौदा की विचारधारा पूज्य गुरु जे प्रति दृढ़ विश्वाश में लोगों को मानवता कार्यों प्रति जागरूक करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।