अप्रैल महीने में मलोट के 21 युवा सेवादारों ने किया रक्तदान
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई शिक्षाओं पर अमल करते हुए युवा सेवादारों द्वारा उपचाराधीन मरीजों के लिए खून की जरुरत पड़ने पर लगातार खूनदान करके मानवता भलाई कार्यों में योगदान दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए खूनदान समिति के इंचार्ज टिंकू इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मलोट के सैंकड़ों युवा उपचाराधीन मरीजों को खून की जरुरत पड़ने पर नियमित खूनदान कर रहे हैं जिसके अंतर्गत अमन इन्सां को भी एक मरीज को इलाज दौरान खून की जरुरत पड़ने पर खूनदान करने का मैसेज मिला तो उसने बिना समय गंवाए सरकारी अस्पताल में स्थापित ब्लॅड बैंक में पहुँचकर मानवता हित के लिए एक यूनिट खूनदान किया।
अमन इन्सां ने कहा कि उसने पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते हुए आज 25वीं बार खूनदान किया है और आगे से भी इसी तरह खूनदान करता रहूंगा। टिंकू इन्सां ने बताया कि अप्रैल महीने में अब तक 21 युवा सेवादारों द्वारा एक-एक यूनिट खूनदान किया जा चुका है। ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों ने खूनदानी सेवादारों की भरपूर प्रशंसा की। बता दें कि समाज में डेरा प्रेमियों को रक्तदान के लिए ट्रयू ब्लड पंप के नाम से जाना जाता है। जब जरूरत पड़ने पर अपने कहलाने वाले भी रक्तदान करने से किनारा कर जाते हैं तब डेरा अनुयायी कोई जान पहचान न होने के बावजूद भी जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।