नागपुर (महाराष्ट्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य चलाए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत पक्षियों को दाना व पानी डालने का कार्य भी है। इसी का अनुसरण करते हुए ब्लॉक नागपुर (महाराष्ट्र) के सेवादारों ने पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए ,जिससे गर्मी के मौसम में प्यास लगने पर यहां आकर पक्षी पानी पी सके व दाना खाकर अपनी भूख मिटा सके। जिससे आने वाले समय में भी इन पक्षियों का अस्तित्व बना रहेगा तथा यह बेजुबान पक्षी भोजन व पानी के ना मिलने के कारण अपनी जान ना गंवाए। इस अवसर पर नगर के सेवादार प्रमिला रम्भाड इन्सां, सामिक रम्भाड इन्सां, मानु रम्भाड इन्सां, तक्ष रम्भाड, अक्ष्यत रम्भाड, रीना राजपूत इन्सां, पंकज राजपूत इन्सां बायस इन्सां, जिया राझपुत इन्सां उपस्थित थे।
अपने घर व आस पास परिंदों के लिए पीने का पानी जरूर रखें व हर सुबह एक मुट्ठी दाना इनके लिए बिखेर दें।
-पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।