पीओ आईसीडीएस ने सभी वर्कर को दिए बच्चों की मैपिंग करने के निर्देश
- ब्लॉक टोहाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
टोहाना(सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल)। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला की अध्यक्षता में ब्लॉक टोहाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टोहाना ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी वर्करों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली औरतों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण करते ही अपना व अपने बच्चे का ध्यान रखना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खान-पान का ध्यान रखकर सभी पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। डिलीवरी के बाद बच्चे को स्तनपान 6 महीने तक व इसके बाद ऊपरी आहार के साथ 2 साल तक स्तनपान जारी रखें।
उन्होंने कहा कि बच्चे का 75 प्रतिशत बौद्धिक विकास 2 साल तक हो जाता है, इसलिए गर्भधारण से एक हजार दिनों तक बच्चे का सही से ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी वर्कर को निर्देश दिए कि अपना क्रीड मैपिंग का कार्य कर दैनिक हाजिरी लगाना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि जिस किसी का भी मैपिंग कार्य किसी भी कारण से नहीं हो पा रहा उनकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की मैपिंग अनिवार्य है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक, गीत व कविता सुनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सुपरवाइजर सुमन बेनीवाल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर सीडीपीओ लता रानी, सुपरवाइजर कर्मजीत कौर, रचना, बैंअत कौर व सहायक अजय बजाज मौजूद रहे।
प्ले स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत दी जाएगी शिक्षा
सीमा रोहिल्ला ने कहा कि टोहाना में 38 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाया गया है। प्ले स्कूलों में बच्चों को खेल के माध्यम से संपूर्ण विकास होगा और शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास स्कूल में बच्चों का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल में सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा दी जाएगी ताकि बच्चे को स्कूल में एडमिशन के लिए तैयार किया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।