मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरते हुए एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 776.72 अंक की छलांग लगाकर 57 हजार आंकने मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 57356.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 246.85 अंक मजबूत होकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 17200.80 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान मिडकैप 1.62 प्रतिशत की तेजी लेकर 24,630.25 अंक और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर 28,918.83 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूहों में बढ़त रही। सीडीजीएस 1.81, ऊर्जा 2.06, एफएमसीजी 1.72, वित्त 1.15, इंडस्ट्रियल्स 1.93, दूरसंचार 1.20, यूटिलिटीज 3.39, आॅटो 2.80, कैपिटल गुड्स 1.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.22, तेल एवं गैस 1.80, पावर 3.63 और रियल्टी समूह के शेयर 3.48 प्रतिशत चढ़े। विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90, जर्मनी का डैक्स 1.24, जापान का निक्केई 0.41 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत तेज रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.44 प्रतिशत गिर गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।