सच कहूँ/कुलवंत सिंह, खन्नौरी। समीपवर्ती गाँव गुलाड़ी में आग (Fire) लगने के कारण तीन तूड़ी के कुप्पों के साथ 50 एकड़ गेहूँ का नाड़ जलने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव ठसका की तरफ से नाड़ को आग लगी, जो तेज हवा के साथ गाँव गुलाड़ी के घरों के साथ लगे तूड़ी के कुप्पों में जा लगी। जिससे ज्ञानी राम पुत्र सी रामधारी, बलवीर पुत्र रामधारी और धर्मवीर पुत्र प्रकाश के तूड़ी के कुप्प जल गए।
बलवीर ने बताया कि तीनों कुप्पों में लगभग 30 ट्रालियाँ तूड़ी थी। जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। सरपंच राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने बड़ी जद्दोजहद के साथ ट्रैक्टर टैंकियों के साथ आग (Fire) पर काबू पाया, नहीं तो ये आग गाँव में घुस जाती तो भारी नुक्सान हो जाता। उन्होंने कहा कि समाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ी। जिसको आते काफी देर लगी। फिर भी उन्होंने आकर आग पर काबू पाने में पूरा योगदान दिया।
मौके पर खन्नौरी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जायजा लिया। इस अवसर पर मांगे राम, हरदेव सिंह, रामचंद्र, राजपाल आदि ने प्रशासन से माँग की है कि खन्नौरी में फायर ब्रिगेड का प्रबंध किया जाए जिससे लोगों का नुक्सान होने से बच सके। इसी प्रकार बीती शाम पूर्व पंच राजिन्द्र सिंह के तूड़ी के कुप्प को भी आग लग गई थी। जिस पर लोगों ने काबू पाया। राजिन्द्र सिंह ने बताया कि 5 ट्रालियाँ तूड़ी में से लगभग 1 ट्रॉली तूड़ी जल गई। उन्होंने बताया कि मंहगे मोल लेकर तूड़ी रखी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।