सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश पाने वाले नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु ‘फ्रैशर वैलकम’ (Fresher Welcome) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल को बड़े ही भव्य ढंग से गुब्बारों व लड़ियों से सुसज्जित किया गया था। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें स्कूली शिक्षा के अलावा खेलकूद, अध्यात्म व चरित्र निर्माण की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। यही कारण है कि इन शिक्षण संस्थानों में देश-विदेश से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस कार्यक्रम में एनकेजी से नौंवी कक्षा में प्रवेश पाने वाले प्रत्येक नवागंतुक छात्र का भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार माथे पर तिलक लगाकर व मुँह मीठा कर स्वागत किया गया।
सभी विद्यार्थी इस प्रकार स्वागत प्राप्त कर प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। ज्ञातव्य है कि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में अन्य स्कूलों की तरह कोई रैगिंग नहीं की जाती बल्कि अतिथि की तरह छात्रों का सत्कार किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सिरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने स्कूल में प्रवेश लेने वाले सभी नवागंतुक छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना (Fresher Welcome) प्रकट की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।